Create Your People Card Now! Google People card India (Hindi)
हेलो नमस्ते आज हम बात करेंगे गूगल के नए फीचर्स की जिसमें हम अपनी स्वयं की प्रोफाइल को लोगों को दिखा सकते हैं चाहे आप का बिजनेस हो या पर्सनल कार्ड गूगल के माध्यम से आप अपनी पहचान को लोगों तक ले जा सकते हैं भारत में अभी लॉन्च किए इस फीचर्स का लाभ सभी उठा सकते हैं जिसके पास गूगल का अकाउंट एवं स्वयं का सही विवरण उपलब्ध हो।
Contents
People Card क्या है?
यह एक प्रकार का कार्ड होता है जो गूगल में सर्च करने पर दर्शाता है अर्थात दिए गए पूर्ण नाम या अपने व्यवसाय का नाम सर्च करने पर इसका विवरण गूगल पर उपलब्ध हो जाता है जिस प्रकार आप गूगल मैप पर किसी का पता खोजते थे उसी प्रकार अब आप किसी का विवरण भी जान सकेंगे।
People Card को कैसे बनाया जाता है?
गूगल पर इस कार्ड को बनाने हेतु आवश्यक जानकारी जैसे आपका नाम आपका पता आपका मोबाइल नंबर एवं व्यवसाय संबंधी जानकारी आप इसमें दे सकते हैं, इसके लिए आपके पास आपका मोबाइल नंबर एवं गूगल अकाउंट होना आवश्यक है यह इसलिए होता है क्योंकि कोई अन्य व्यक्ति किसी की गलत जानकारी देकर किसी प्रकार के गलत कार्य को ना करें अथवा किसी की पर्सनल जानकारी उसकी अनुमति के बिना ना दे सके।
यदि आप भी बनाना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें, अपने गूगल अकाउंट से केवल अपनी प्रोफाइल को ही जोड़ें किसी अन्य व्यक्ति की प्रोफाइल ना डालें।
People cards को Google में जोड़ने हेतु सही जानकारी
ध्यान रहे जो विवरण आप गूगल मैं जोड़ रहे हैं वह आपकी पर्सनल लाइफ से जुड़े ना हो अन्यथा इसके दुष्परिणाम हो सकते हैं, यदि आपका किसी प्रकार का व्यवसाय है तो गूगल के इस नए फीचर्स का लाभ अवश्य उठाएं जिस प्रकार आप अपने व्यवसाय का कार्ड किसी को देते हैं उसी प्रकार कोई भी व्यक्ति गूगल पर आपका व्यवसाय का नाम सर्च करके आपके विवरण को पड़ सकता है और आप को संपर्क कर सकता है।