Rocket Boys: रॉकेट बॉयज 2 के दूसरे सीजन में इंडो-चाइना वॉर के बाद की कहानी March 19, 2023 by Editor Staff
इश्वाक सिंह की वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉय 2’ सोनी लिव पर स्ट्रीम हो गई है। इसमें वे डॉ. विक्रम साराभाई के किरदार में हैं। हालिया मुलाकात में उन्होंने इसी सीरीज, अपने किरदार और अपने अन्य प्रोजेक्ट्स के बारे में बातचीत की….
अपने किरदार के बारे में बताइए । वह सेकंड सीजन में किस तरह से अलग रंग-रूप में दिखाई देगा?
विक्रम साराभाई जीवन में आगे बढ़ते हुए तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए बड़े लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश में लगा है। इसके बावजूद भी वह जमीन से जुड़कर काम करता है। यह किरदार जमीन से जुड़ा हुआ है, जैसे कि यह कहानी है।
Q इस बार साराभाई के किरदार के लिएE
क्या कुछ खास तैयारी की?
सेकंड सीजन बहुत गंभीर है। इंडो-चाइना लड़ाई के बाद कैसे देश का पॉलिटिकल लैंडस्केप बदला था। उसका साइंस पर और हमारी पॉलिसी पर किस तरह प्रभाव पड़ा। इस सबको जानना मेरे लिए बहुत जरूरी था। इसरो, एईसी पॉलिटिक्स और एयर पॉलिसी के बारे में मैंने काफी पढ़ाई की।
Q सीजन 1 का फीडबैक जानकर सीजन 2 में क्या तैयारी की?
मैंने कैरेक्टर के लिए सारी तैयारी डायरेक्टर और को- एक्टर के साथ रीडिंग और रिहर्सल करके हुई। सीजन 1 में ऑडियंस का फीडबैक बहुत पॉजिटिव आया था. इसलिए उसे लेकर कोई तैयारी नहीं की।
Q जिम सर्भ के साथ दोनों सीजन में काम करके कैसा अनुभव रहा?
बहुत खास अनुभव रहा, क्योंकि जिम सर्भ बहुत डेडिकेटेड हैं। ऐसे डेडिकेटेड और समझदार एक्टर के साथ काम करने पर आधा काम अपने आप आसान हो जाता है। वे आपके साथ होते हैं तो काम खुमखु मजेदार हो जाता है।
Q ‘पाताल लोक’ का अगला सीजन कब आएगा? इसके अलावा अपकमिंग प्रोजेक्ट्स क्या हैं?
‘पाताल लोक’ आएगा, पर मुझे अंदाजा नहीं है कि वह कब आएगा। दूसरा शो ‘अधूरा’ कर रहा हूं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगा। तीसरा ‘बर्लिन’ है जो एक स्पाई थ्रिलर मिस्ट्री है और दिल्ली में 90 के दशक पर बेस्ड है। चौथा प्रोजेक्ट ‘बस करो आंटी’ है। इसके अलावा और भी प्रोजेक्ट हैं, जिसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं द कर सकता हूं।
Q. ‘रॉकेट बॉय 2’ की शूटिंग कहां-कहां हुई ? शूटिंग का – कुछ खास एक्सपीरियंस बताइए?
‘रॉकेट बॉय-2’ की शूटिंग ज्यादातर मुंबई और उसके आसपास हुई है। मुंबई के अलावा पुणे, जयपुर और दिल्ली में भी इसकी शूटिंग हुई है। सेट पर बहुत अच्छा माहौल होता था। खासकर शूटिंग के बाद जब हम सब एक साथ मिलकर भोजन करते थे। खाने के साथ हम सब मिलकर फन गेम भी खेलते थे। मजाक-मस्ती के अलावा हम देर रात तक रिहर्सल भी करते थे। ‘किट बॉय 2’ की शूटिंग के समय एकदम थिएटर ग्रुप में काम करने जैसा माहौल बन पड़ा था।